Monday, December 21, 2009

(२०)

छककर पीयूँगा सुरा सोंच,
आकर बैठा मदिरालय में;
आदेश दिया साकी को, लेकर
आ इक मदिरा का प्याला।

लायेगा साकी और पियूँगा
छककर, इसी कल्पना में,
ना पता चला कब परमतृप्त
हो, छोड़ी मैंने मधुशाला।

No comments:

Post a Comment